
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गाँव बरामई के निकट स्थित ” वृंदावनंत फूड्स” अचार फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकल से फ़ैल रही गन्दगी, बदबू की बजह से राहगीरों का निकलना हो रहा मुश्किल
हाथरस:हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में सासनी जलेसर रोड़ पर गाँव बरामई के निकट स्थित “वृंदावनंत फूड्स” नाम की आचार फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्टों से काफी गंदगी फैल रही है।जिससे उठने वाली बदबू की वजह से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बारे में पहले भी कई बार फैक्ट्री के लोगों से बात की जा चुकी है मगर उनकी तरफ से कोई जवाव नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार सासनी -जलेसर रोड़ पर गाँव बरामई के निकट एक अचार फैक्ट्री है। इससे काफी मात्रा में गंदगी बाहर निकाली जाती हैगंदगी बाहर जाकर रोड़ के किनारे खाई में इक्कठी हो रही है। धीरे-धीरे सड़ने की वजह से इसमें से बहुत बदवू आती है जिस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। इसी समस्या के निदान के लिये बघराया गाँव के निवासी विजय कुमार सेंगर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी की जा चुकी है जिससे रोड पर निकलने वाले राहगीरों को बदबू से निजात मिल सके साथ ही हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो।