
उत्तरप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलहाथरस (महामाया नगर)
जरेरा में हुई पंचायत सहायक की नियुक्ति को रद्द कराने के लिए दूसरी अभ्यर्थी ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
हसायन विकासखंड क्षेत्र की जरेरा ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति हुई थी।यह नियुक्ति मेरिट के आधार पर की गई थी।जिसमें एक पीड़िता लवली उपाध्याय का आरोप है कि मेरिट में सबसे ज्यादा उसके अंक थे।लेकिन उसके बावजूद भी सबसे कम अंक वाली लड़की का पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति कर दी गई है। जबकि अब से तीन माह पूर्व उसकी शादी भी हो चुकी है।वह इस पंचायत की निवासी भी नहीं है। उसने जिलाधिकारी से जांच कर वर्तमान पंचायत सहायक की नियुक्ति को रद्द करा कर अपनी नियुक्ति कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – शुभम शर्मा ( हसायन )