
कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग के पुनः निर्माण कार्य में प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के सम्बन्ध में कल महौ ( खाद बीज गोदाम ) में आस पास के गाँव से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आगे की कार्यवाही के लिए करेंगे मंथन
कैलोरा चौराहा – बरवाना मार्ग के पुनः निर्माण कार्य में प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के सम्बन्ध में कल महौ में खाद बीज गोदाम में आस पास के गाँव से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आगे की कार्यवाही का निर्णय लेकर कल से ही अमल में लाने की तैयारी करेंगे।
ग्रमीणों का कहना है कि हम सभी ने आज शाम तक प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार किया है।काम ना शुरू करा सके तो हमारे बीच आकर अब तक काम ना शुरू होने का कारण तो बताते। मगर अब तक ना तो प्रशासन के द्वारा रोड़ का निर्माण कार्य शुरू कराया गया और ना ही किसी अधिकारी ने हमें कारण बताना जरूरी समझा।
नगला मया निवासी चन्द्रपाल जी का कहना है कि क्या प्रशासन एक बार फिर से यही चाहता है कि इस रोड़ के लिए एक बार फिर से आन्दोलन किया जाय???
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार :-
आज ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी महोदया से भी इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई मगर फोन पर किसी कर्मचारी के द्वारा कहा गया कि आपकी जो भी समस्या है। उसे लिख कर ऑफिस आइये।
आखिर इस क्षेत्र की जनता का क्या गुनाह है??
उसे हर बार आन्दोलन के लिए मजबूर क्यों किया जाता है???
क्या यहाँ की जनता किसी गंदी राजनीति का शिकार हो रही है।
आइये कल 11:00बजे महौ में मिलकर अपने इन सवालों के जवाव तलाशने की कोशिश करेंगे।