
उत्तरप्रदेशमथुरा
बांके बिहारी मंदिर में आरती के दौरान भीड़ के दबाव में 2 श्रद्धालुओं की मौत
वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भीड़ के दवाब में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए |
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात 1.55 बजे होने वाली मंगला आरती के लिए हजारों भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंच गए थे।
वृंदावन श्री बांके बिहारी के मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी हो गई,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय उमड़ी भारी भीड़ के दबाव के कारण बड़ा हादसा हो गया। भीड़ के कारण हुए हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में जिले के आला अफसर भी मौजूद थे।



